रामदेवरा मेले में आ रहे पैदल यात्रियों के लिए जहां संभव हो कॉरिडोर बनाकर उनकी पालना सुनिश्चित कराई जाए। जिन जिलों से पैदलयात्री गुजर रहे हैं वहां जिला कलक्टर उच्च अधिकारियों के साथ नियमित बैठक कर सभी तरह की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बेरोजगारी और महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है, उससे ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं... आज लोगों की कमर तोड़ चुकी है महंगाई और बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है लोगों के अंदर, उस पर ध्यान देना चाहिए इन लोगों को। nitter.allella.fr/ashokgehlot51/st…#Rajasthan
बेरोजगारी और महंगाई बहुत बड़ा मुद्दा है, उससे ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं... आज लोगों की कमर तोड़ चुकी है महंगाई और बेरोजगारी से हाहाकार मचा हुआ है लोगों के अंदर, उस पर ध्यान देना चाहिए इन लोगों को।
राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामेश्वर डूडी की माताजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें। #Rajasthan
राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री रामेश्वर डूडी की माताजी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें।
आज हम जिस इतिहास को याद करते हैं, सदियां बीत गई, जमाना बदल गया। उसके पीछे कई वीर बांकुरों का बलिदान छिपा हुआ है। स्वाभिमान के प्रतीक, कुशल शासक एवं मारवाड के वीर योद्धा दुर्गादास राठौड़ जी को नमन करता हूं।
#DurgaDasRathore#Deedwana#Rajasthan
Birthday greetings and best wishes to my ministerial colleague Dr. Subhash Garg ji. May you be blessed with happiness, good health and a long life. @drsubhashg#Rajasthan
Birthday greetings and best wishes to my ministerial colleague Dr. Subhash Garg ji. May you be blessed with happiness, good health and a long life. @drsubhashg
बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान में शिक्षक की पिटाई से एक दलित छात्र की मौत के मामले को लेकर वहाँ की सरकार को दलितों, आदिवासियों और उपेक्षितों की सुरक्षा करने में नाकाम बताया, चाहती हैं राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन।
#Mayawati#Rajasthan | @Mayawatiuptak.in/apna-up/mayawati-de…
Wishing a very happy birthday to Gangapur city (Sawai Madhopur) MLA Ramkesh Meena ji. May he be blessed with happiness, good health and a long life. #Rajasthan
#स्वतंत्रतादिवस पर अल्बर्ट हॉल के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद स्व. श्री दौलत मल भंडारी के घर पहुंचे। यहां उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद ध्वजारोहण किया। nitter.allella.fr/ashokgehlot51/st…#Rajasthan
#स्वतंत्रतादिवस पर अल्बर्ट हॉल के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद स्व. श्री दौलत मल भंडारी के घर पहुंचे। यहां उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर श्री भंडारी के पुत्र श्री अजीत भंडारी व श्री राजेन्द्र भंडारी से मुलाकात की व परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा साथ रहे। #Rajasthan
इस अवसर पर श्री भंडारी के पुत्र श्री अजीत भंडारी व श्री राजेन्द्र भंडारी से मुलाकात की व परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा साथ रहे।